Home » » Bima Yojana As a Gift on Raksha Bandhan Day: MODI

Bima Yojana As a Gift on Raksha Bandhan Day: MODI

Written By Harshita on Wednesday, July 1, 2015 | 4:43 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि वे इस बार रक्षा बंधन के पहले ग़रीब महिलाओं को प्रधानमंत्री जन सुरक्षा बीमा योजना का उपहार दें.

बहुत से लोग नज़रें टिकाए बैठे थे कि क्या मोदी ललित मोदी प्रकरण पर बोलेंगे पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. उन्होंने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि ऐसा करने से करोड़ों महिलाओं को बीमा का फ़ायदा मिलेगा और उनका जीवन सुरक्षित हो जाएगा.

उन्होंने सेल्फ़ीविदडॉटर हैशटैग की तारीफ़ की और कहा कि लोग इस पर अपनी बेटी के साथ सेल्फ़ी ट्वीट करें. उन्होंने कहा कि इसी तरह दूसरे टैगलाइन बना कर नए हैशटैग को ट्वीट किया जा सकता है. जो टैगलाइन उन्हें पसंद आ जाएगा, वे उसे रीट्वीट करेंगे.

योग सिर्फ़ कार्यक्रम नहीं

प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का बचाव करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ़ कार्यक्रम के लिए नहीं था. पूरी दुनिया में इसे मनाया गया और यह भारत के लिए गौरव की बात है. मोदी ने सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े लोगों से कहा कि वे योग को ऑनलाइन लोकप्रिय बनाने की कोशिश करें. उनके मुताबिक़ योग से जुड़ी तमाम जानकारियां, योग शिक्षक, योग की विभिन्न योजनाएं और दूसरी चीजों के बारे में पूरी जानकारी ऑनलाइन होनी चाहिए.

जल संरक्षण पर ज़ोर:

प्रधानमंत्री ने बारिश के पानी के संरक्षण पर ज़ोर दिया और इस मुद्दे पर महात्मा गांधी का उदाहरण दिया पर वे किसी भी विवादास्पद मुद्दे पर कुछ भी कहने से साफ़ बच निकले.

1 comments :

Popular Posts

Powered by Blogger.